राजस्थान के युवाओं का खत्म हुआ इंतजार:कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया GNM और संगणक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी
- FM JHUNJHUNU
- Nov 29, 2024
- 1 min read

जयपुर,(29 नवम्बर 2024)|राजस्थान में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने GNM और संगणक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने सफल अभ्यर्थियों के साथ ही भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट भी जारी की है। जिसे भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर देख सकते है।
दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा इसी साल 3 फरवरी को दो हजार 338 पदों के लिए GNM भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इनमें 2118 गैर अनुसूचित और 220 अनुसूचित क्षेत्र के पद शामिल थे। जिसमें प्रदेशभर के 71 हजार 470 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसी तरह 3 मार्च को 625 पदों के लिए संगणक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इनमें 551 गैर अनुसूचित और 74 अनुसूचित क्षेत्र के पद शामिल थे। जिसमें शामिल होने के लिए एक लाख 80 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
GNM भर्ती परीक्षा में जनरल कैटेगरी की फाइनल कट ऑफ 221.64, ईडब्ल्यूएस की 200.72, SC की 200.72, ST की 160.82, ओबीसी की 211.34 और एमबीसी की 182.47 रही है। इसी तरह संगणक भर्ती परीक्षा में जनरल कैटेगरी की 76.33, ईडब्ल्यूएस की 73.92, SC की 67. 79, ST की 65.67 और ओबीसी की 75 कटऑफ रही है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट की होम पेज रिजल्ट पर क्लिक करें।
यहां Result पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुलेगी।
अभ्यर्थी रोल नंबर और नाम की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।





Comments