मनोज मील करेंगे उपभोक्ता दिवस पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व
- FM JHUNJHUNU
- Nov 11, 2024
- 1 min read

झुंझुनूं, (11 नवम्बर 2024)। केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामलात मंत्रालय की ओर से आगामी 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रदेश का प्रतिनिधित्व जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनूं के अध्यक्ष मनोज मील करेंगे।
राजस्थान राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने उन्हें नामित किया है। पिछले वर्ष भी उन्हें राज्य आयोग ने नामित किया था।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर विज्ञान भवन दिल्ली में उपभोक्ता मामलात मंत्रालय द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसकी थीम 'वर्चुअल हियरिंग एंड डिजिटल एक्सेस टू कंज्यूमर जस्टिस' रखी गई है।
कार्यक्रम में उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री समेत कई मंत्री, उपभोक्ता मामलात मंत्रालय के सचिव और प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधि एवं उच्चाधिकारी हिस्सा लेंगे।





Comments