top of page
Logo W.png

बदमाशों ने पुलिस की जीप को बोलेरो-कैंपर से मारी टक्कर : दो थानों की टीम ने डाली थी रेड; वारदात में कॉन्स्टेबल घायल

  • Writer: FM JHUNJHUNU
    FM JHUNJHUNU
  • Nov 18, 2024
  • 2 min read

ree

झुंझुनूं, (18 नवंबर 2024)। झुंझुनूं की गुढ़ागौड़जी थाना और सुल्ताना थाने की सीमा पर गोवला में बदमाशों का पीछा करते समय बदमाशों ने सुल्ताना पुलिस थाने की गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार कॉन्स्टेबल मनोज मीणा को चोटें आईं।

पुलिस के अनुसार दो रोज पहले हंसलसर में गाड़ियों से दहशत फैलाने एवं गाड़ियां जलाने वाले बदमाशों का गुढ़ागौड़जी पुलिस और जिला स्पेशल टीम पीछा कर रही थी। बदमाश गुढा थाने की सीमा पार कर सुल्ताना थाने की सीमा में घुस रहे थे। गुढ़ागौड़जी पुलिस की इमदाद में सामने से आई सुल्ताना पुलिस की जीप को बदमाशो ने कैपर गाड़ी से टक्कर मार दी। मौके से पुलिस ने दो कैपर गाड़ी और चार जनों को हिरासत में ले लिया।


राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज

गुढ़ागौड़जी थाना में रविवार देर शाम सुल्ताना थानाधिकारी भजनाराम ने 18 नामजद सहित 10- 15 जनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है।

रिपोर्ट के अनुसार भजनाराम ने बताया- हम नंगली गुजरान के पास गुढा थाने की इमदाद के लिए गए थे। तो सामने से चार- पांच कैपर और पिकअप गाड़ी लहराती हुई आई। जिन्होंने थाने की गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसमे दीपक मालसर , आशीष उर्फ राहुल भुकाना, संदीप उर्फ बलिया पोसाना, आदित्य मीणा नाटास, अंकित भारद्वाज बामलास, दीपक नाटास, वीरू धमोरा, वीरेंद्र नाटास, रोहित महला, दीपक झाझड़िया, निखिल हंसलसर, रविंद्र पुनिया, केके गुढा, पिंटू गुर्जर, बंटी मील, सुनील गुढा, अंकित शेखावत, वीरू शेखावत, सुनील गुर्जर और 10-15 अन्य थे।


एडिशनल एसपी पहुंचे गुढा थाने

मामले की गभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी देवेंद्र सिंह गुढा थाने पहुंचे। एडिशनल एसपी ने हिरासत में लिए सभी बदमाशों से अलग अलग पूछताछ की। देर शाम बदमाशों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया गया।

पूरे मामले पर झुंझुनूं एसपी भी नजर बनाए हुए हैं। पुलिस सभी बदमाशों का रिकॉर्ड खंगाल रही है और पता कर रही है कि कहीं बदमाश किसी गैंग के लिए तो काम नहीं कर रहे।


हंसलसर की घटना के बाद पुलिस ने की थी रेड

शुक्रवार को हंसलसर में आपसी कहासुनी के बाद पास बैठने वाले दो जनों के बीच विवाद बढ़ गया। जिसमें दोनों तरफ से परस्पर आगजनी के मामले भी दर्ज हैं। शनिवार देर शाम गुढा पुलिस बदमाशों की लोकेशन के आधार पर नाटास में रेड मारने गई थी। जिस दौरान यह घटना घटित हो गई।


चार लोगों को लिया हिरासत में

गुढ़ागौड़जी पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लेकर दो कैंपर और एक बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है। पुलिस ने दीपक मालसर, आशीष उर्फ राहुल भुकाना, संदीप पोसाना, आदित्य मीणा को हिरासत में लिया है। रात के अंधेरे का फायदा उठा कर और बदमाश फरार हो गए।

पुलिस ने चारों बदमाशों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल दो कैंपर और एक बोलेरो गाड़ी को भी जब्त किया है। पुलिस ने चारों बदमाशो को शाम को गुढ़ागौड़जी तहसीलदार के सामने पेश किया। उसके बाद फिर से पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

 
 
 

Comments


FM Jhunjhunu 90.0

Logo W.png

Contact

Email

fmjhunjhunu90.0@gmail.com

 

Phone
+91 9636009863

 

Address

2/60, 3rd Floor, Housing Borad

Jhunjhunu, Rajasthan 333001

Social

  • Facebook
  • Instagram
  • X
  • Youtube
bottom of page