पालना गृह में मेल चाइल्ड मिला:हाथ- पांव नीले पड़ चुके थे, सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, NICU वार्ड में भर्ती किया
- FM JHUNJHUNU
- Nov 8, 2024
- 1 min read

झुंझुनूं, (8 नवंबर 2024)। राजकीय बीडीके अस्पताल में शुक्रवार सुबह अज्ञात नवजात शिशु को पालना गृह में छोड गया। जैसे ही आलर्म बजा तो स्टाफ ने दौड़कर नवजात को संभाला। नवजात मेल चाइल्ड है। उसे एनआईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, हाथ-पांव नीले पड़ चुके है।
एनआईसीयू इंचार्ज डॉ. बी.डी. बाजिया ने बताया कि आज सुबह कोई अज्ञात व्यक्ति अस्पताल के पालना गृह में नवजात शिशु को छोड गया। पालना गृह में अलार्म लगा हुआ। आपातकाल में मैसेज जाता है।
जैसे ही सायरल बजा ड्यूटी पर कार्यरत स्टाफ पालना गृह के पास पहुंचा। देखा तो एक नवजात बच्चा सफेद तौलिए में लपेटा हुआ था। स्टाफ नवजात को लेकर तुरन्त एनआईसीयू वार्ड में पहुंचा। तुरन्त उपचार शुरू किया। उन्होंने बताया कि बच्चा प्रीमेच्योर है। सांस लेने में दिक्कत है। वजन भी कम है। हाथ- पैर नीले पड़ गए थे। बच्चे के पेट पर कोड क्लैंप भी लगा हुआ था। इससे साफ जाहिर है कि बच्चे का जन्म किसी चिकित्सा संस्था में हुआ है। किसी प्रशिक्षित स्टाफ ने डिलीवरी करवाई है। उसके बाद परिजन उसे पालना गृह में छोड़ गए। नवजात का वजन 2.2 ग्राम है। फिलहाल मामले में अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस और बाल कल्याण समिति को भी सूचना दी है।





Comments