झुंझुनूं विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, वोटिंग 13 को : सेठ मोतीलाल कॉलेज से होगी मतदान दलों की रवानगी
- FM JHUNJHUNU
- Nov 11, 2024
- 1 min read

झुंझुनूं, (11 नवम्बर 2024)। झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव को लेकर 13 नवंबर को वोटिंग होगी। मंगलवार को मतदान दलों की रवानगी होगी। इसके लिए सेठ मोतीलाल कॉलेज से दलों को रवाना किया जाएगा।
हालांकि इससे पहले सेठ मोतीलाल कॉलेज साइंस ब्लॉक के सामने मुख्य लॉन में मतदान दलों को तीसरा प्रशिक्षण दिया जाएगा। माइक्रो ऑब्जर्वर की बैठक व्यवस्था शिक्षा भवन के भू तल के कमरा नम्बर 103 में की जाएगी।
केन्द्रीय पर्यवेक्षक के द्वारा माइक्रो आर्ब्जवर की ब्रीफिंग की जाएगी। दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र पर नियुक्त कार्मिकों के लिए सिटिंग अरेंजमेंट प्रथम पंक्ति में रहेगी। जिनके वाहन मुख्य भवन के परिसर में अनुमत होंगे। वहीं महिला प्रबंधित मतदान दलों के वाहनों की व्यवस्था अलग से की जाएगी।
रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मतदान दलों को बैठक स्थल पर ही उनकी कुर्सी के समीप ईवीएम/वीवीपैट की उपलब्धता करवाई जाएगी। इसी प्रकार सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी मतदान सामग्री का वितरण बैठक स्थल पर ही किया जाएगा। कॉलेज परिसर में सामान्य कंट्रोल रूम एवं पुलिस कंट्रोल रूम संचालित किया जाएगा।
गौरतलब है कि बृजेन्द्र ओला के सांसद बनने पर यह सीट खाली हुई थी। 13 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा। कांग्रेस से बृजेन्द्र सिंह के पुत्र अमित ओला, भाजपा से राजेन्द्र सिंह भांबू मैदान में है। वहीं पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबला बन गया है।





Comments