झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव वोटिंग कल, हर 2-घंटे में मिलेगी अपडेट:वोटर टर्न आउट ऐप से घर बैठे जान सकेंगे मतदान की स्थिति
- FM JHUNJHUNU
- Nov 12, 2024
- 1 min read

झुंझुनूं, (12 नवम्बर 2024)। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में एक दिन शेष रह गया है। वोटर्स अब मोबाइल में वोटर टर्नआउट ऐप डाउनलोड कर घर बैठे ही मतदान की अपडेट जान सकेंगे। इस के जरिए वोटिंग का ताजा अपडेट मिलेगा। पीठासीन अधिकारी हर दो घंटे में अपने केंद्र पर मतदान की जानकारी इस ऐप में अपडेट करेंगे।
इसके अलावा आयोग ने अन्य ऐप भी लांच किए है। जिनमें चुनाव आयोग के ऑफिशियल वोटर अपनी विधानसभा, अपना बूथ और वोटिंग लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। वोटर अपनी शिकायत भी सीधे चुनाव आयुक्त तक भी पहुंचा सकते हैं।
वोटर हेल्पलाइन ऐप इस ऐप के जरिए मतदाता एपिक/वोटर आईडी कार्ड का नंबर डाल कर आसानी से अपने विधानसभा, पोलिंग बूथ एवं मतदाता सूची में अपना नाम पता कर सकते हैं। वोटर किसी भी क्षेत्र के प्रत्याशियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इससे मतदाता अपने मताधिकार से पहले इस बात से अवगत हो सके कि वह किसका चुनाव करने जा रहे हैं।





Comments