top of page
Logo W.png

जोधपुर के अनीता-हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुंबई में छुपा था:मर्डर के 8 दिन बाद गिरफ्तार, चार दिन से बदल रहा था लोकेशन

  • Writer: FM JHUNJHUNU
    FM JHUNJHUNU
  • Nov 8, 2024
  • 3 min read

ree

जोधपुर, (8 नवंबर 2024)। जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी (50) हत्याकांड के 8 दिन बाद मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन फारूकी (42) को मुंबई से पकड़ लिया गया। पिछले 5 दिन से एडिशनल डीसीपी निशांत भारद्वाज की टीम उसकी तलाश कर रही थी। वह चार दिन से अपनी लोकेशन बदल-बदल कर पुलिस को छका रहा था।

जोधपुर कमिश्नरेट की टीम को उसके मुंबई में होने का इनपुट मिला। गुलामुद्दीन एक घर में छुपकर बैठा था। गुरुवार शाम को जोधपुर पुलिस ने मुंबई पुलिस की मदद से उसे घर से दबोच लिया। उसे शुक्रवार दोपहर तक जोधपुर लाया जाएगा।

इधर, गुलामुद्दीन के पकड़ में आने के बाद पुलिस ने एक बार फिर से कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। अब गुलामुद्दीन के पकड़ में आने से अनीता मर्डर केस की सभी परतें खुल जाएंगी। हालांकि जोधपुर पुलिस की ओर से अभी तक इस मामले में कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।


सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग बताया जा रहा है कि अनीता मर्डर के बाद से गंगाणा निवासी गुलामुद्दीन फरार चल रहा था। कुछ फोन लोकेशन के आधार पर जोधपुर वेस्ट के एडिशनल डीसीपी निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में टीम मुंबई गई थी। मुंबई वेस्ट के जॉइंट कमिशनर सत्यनारायण चौधरी के निर्देशन में टीम ने गुलामुद्दीन को एक घर से गिरफ्तार कर जोधपुर पुलिस के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि जोधपुर पुलिस को मुंबई के एक सीसीटीवी फुटेज से गुलामुद्दीन का सुराग मिला था। उस फुटेज के सामने आने के बाद से जोधपुर और मुंबई पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उसका पीछा करने के दौरान गुलामुद्दीन ने पांच से ज्यादा जगह बदली थी।



ree

पूछताछ में खुलेंगे राज अनीता की हत्या के बाद से पुलिस के सामने कई सवाल सामने चुनौती बने हुए हैं। सबसे बड़ा सवाल अनीता के पति मनमोहन और उसकी सहेली सुमन उर्फ सुनीता की कॉल रिकार्डिंग बना हुआ है।

अब गुलामुद्दीन के जोधपुर आने का इंतजार है। इसके बाद पुलिस के अनीता की हत्या कारण, कौन-कौन इस अपराध में शामिल व जिन लोगों को हिरासत में ले रखा है। उन सभी सवालों के जवाब पुलिस को मिल जाएंगे।



ree

छह टुकड़े कर 10 फीट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया था अनीता जोधपुर के सरदारपुरा इलाके में ब्यूटी पार्लर चलाती थी। 26 अक्टूबर की दोपहर वह अपने ब्यूटी पार्लर को बंद कर एक रिक्शे में बैठ कर गंगाणा इलाके के लिए निकली थी। इसके बाद से उसका फोन बंद था। पति ने एक दिन बाद 27 अक्टूबर को सरदारपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या के मामले का खुलासा हुआ था। 30 अक्टूबर की रात पुलिस को गुलामुद्दीन के घर के पास 10 फीट गहरे गड्ढे में 6 टुकड़ों में एक बोरे में भरी अनीता की लाश मिली थी।


अभी तक नहीं हुआ अंतिम संस्कार जोधपुर में ब्यूटीशियन के मर्डर के 9 दिन बाद भी उसके शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ। परिवार एक करोड़ रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग और सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठा है।

गुलामुद्दीन से मिलेगा इन सवालों का जवाब

  • अनीता की हत्या की क्यों की थी?

  • इस हत्याकांड में गुलामुद्दीन के साथ कौन शामिल हैं?

  • क्या गुलामुद्दीन ने अनीता की हत्या कर शव अपने घर में ही काटा था।

  • अनीता ही हत्या लूट के लिए हुई, प्रॉपर्टी विवाद में हुई या ब्लैकमेलिंग के कारण हुई?

  • प्रॉपर्टी डीलर तैयब अंसारी का इस हत्याकांड से क्या नाता है?

  • अनीता जो बैग लेकर ब्यूटी पार्लर से निकली थी वह कहां है?

  • अनीता के कपड़े कहां बदले गए थे?

  • गुलामुद्दीन को जोधपुर से फरार करने और फरारी काटने में किनका सहयोग रहा?

 
 
 

Comments


FM Jhunjhunu 90.0

Logo W.png

Contact

Email

fmjhunjhunu90.0@gmail.com

 

Phone
+91 9636009863

 

Address

2/60, 3rd Floor, Housing Borad

Jhunjhunu, Rajasthan 333001

Social

  • Facebook
  • Instagram
  • X
  • Youtube
bottom of page