खेतड़ी में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई:सड़क बनाने के लिए हटाया अतिक्रमण, कार्रवाई करने के दिए निर्देश
- FM JHUNJHUNU
- Nov 23, 2024
- 2 min read

खेतड़ी, (23 नवम्बर 2024)। खेतड़ी में प्रशासन की ओर से अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। सड़क निर्माण में अतिक्रमण होने से आम रास्तों में हो रहे अतिक्रमण को हटाकर रास्ते सुचारू रूप से चालू करवाएं गए है।
तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया-खेतड़ी उपखंड के बबाई और गाडराटा की ढाणी बैचा वाली में दो स्थानों पर आम रास्तों में अतिक्रमण होने से रास्ते पूरी तरह से अवरूद्ध हो रहे थे। कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लेने से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको लेकर प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के लिए अवगत करवाया गया था। जिस पर प्रशासन की ओर से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आम रास्तों से अतिक्रमण हटवाया।
उन्होंने बताया बबाई बाईपास सड़क से स्वामी वाली ढाणी में जाने वाले आम रास्ते पर तथा गाडराटा ग्राम पंचायत की ढाणी बैचा वाली में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा आम रास्ते पर इंटरलॉक सड़क बनाने का कार्य करवाया जा रहा है। इस दौरान सामने आया कि दोनों आम रास्तों में कुछ लोगों द्वारा कच्चा निर्माण व झाड़ियां डालकर रास्ते को अवरूद्ध कर रखा है। जिस पर पुलिस व प्रशासन ने रास्ते से जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया । अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कुछ लोगो ने विरोध किया तो पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइस कर शांत किया।
इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण करने वाले लोगों से कहा कि यदि दोबारा से आम रास्ते में अतिक्रमण किया गया तो प्रशासन की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर तहसीलदार सुनील कुमार, नायब तहसीलदार बबाई विजय पाल सिंह, थानाधिकारी सरदारमल यादव, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रणव कुमार, कनिष्ठ अभियंता रोहिताश मीणा, हल्का गिरदावर मनीराम सैनी, सूरजमल सैनी सहित बबाई पुलिस थाने व पुलिस लाइन का जाब्ता मौजूद था।





Comments